सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टिहरी उत्तराखंड में 10 से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित 35वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप और नेशनल गेम्स क्वालिफायर में मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 01 स्वर्ण, 13 रजत और 12 कांस्य सहित 26 पदक अर्जित किये।


पदक तालिका:
1- 1000 मीटर & 04 सिल्वर, 05 ब्रॉन्ज
2- 500 मीटर & 03 सिल्वर, 04 ब्रॉन्ज
3- 5000 मीटर & 01 गोल्ड, 03 सिल्वर, 02 ब्रॉन्ज
4- 200 मीटर & 03 सिल्वर, 01 ब्रॉन्ज
कुल पदक:& 01 गोल्ड,13 सिल्वर, 12 ब्रॉन्ज


मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रशिक्षक कैप्टन पियूष कांती बरोई के नेतृत्व और मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह सफलता अर्जित की।


इस उपलब्धि पर खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश की खेल संस्कृति को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रतीक है।

#विश्वाससारंग #वाटरस्पोर्ट्स #मध्यप्रदेश #खेल