सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में गुरुवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए।

फिलहाल दूसरे दिन में तीसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। टीम से जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।

जसप्रीत बुमराह 2 विकेट ले चुके हैं, उन्होंने जो रूट (5 रन) और ओली पोप (23 रन) को पवेलियन भेजा। जैक क्रॉले 76 और बेन डकेट 21 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स

2 मिनट पहले

तीसरे सेशन का पहला ओवर मेडन

इंग्लैंड ने 155/4 के स्कोर से तीसरे सेशन में अपनी पारी आगे बढ़ाई। भारत से जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर मेडन फेंका। जॉनी बेयरस्टो उनके खिलाफ कोई रन नहीं बना सके। टीम ने अगले ओवर में कुलदीप यादव के खिलाफ 4 रन बटोरे और स्कोर आगे बढ़ा।

29 मिनट पहले

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 155/4

इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 123 रन बनाए लेकिन टीम ने 4 विकेट भी गंवा दिए। सेशन खत्म होने तक टीम का स्कोर 155/4 रहा। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो नॉटआउट लौटे। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। जबकि एक-एक सफलता कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के हाथ भी लगी।

38 मिनट पहले

इंग्लैंड के 150 रन पूरे

इंग्लैंड ने 32वें ओवर में ही अपने 150 रन पूरे कर लिए। जॉनी बेयरस्टो ने मुकेश कुमार के खिलाफ सिंगल लेकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स नॉटआउट रहे।

56 मिनट पहले

बुमराह के यॉर्कर से बोल्ड हुए पोप

जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को यॉर्कर पर बोल्ड किया। 28वें ओवर की पांचवीं बॉल बुमराह ने इन-स्विंगिंग यॉर्कर फेंकी। पोप इसे पूरी तरह मिस कर गए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 55 बॉल पर 23 रन बनाए। इस पारी में 2 चौके शामिल रहे।