सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। वायएस राजशेखर स्टेडियम में भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाकर 209 रन बनाए।

फिलहाल दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 38 रन बना लिए हैं। ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉले क्रीज पर हैं।

भारत की पहली पारी में इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट लिए। एक विकेट टॉम हार्टले को भी मिला। दूसरे दिन भारत ने 336/6 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई थी।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स

5 मिनट पहले

दूसरा सेशन शुरू

इंग्लैंड ने 32/0 के स्कोर से दूसरे सेशन में अपनी पहली पारी शुरू की। टीम से बेन डकेट और जैक क्रॉले ने संभलकर शुरुआत की और पहले ओवर में 2 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर फेंका, उन्होंने 2 ही रन दिए।

20 मिनट पहले

500 टेस्ट विकेट से 4 विकेट दूर अश्विन

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर सकते हैं। वह इस रिकॉर्ड से महज 4 विकेट दूर हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। अश्विन करियर का 97वां टेस्ट खेल रहे हैं, उनके नाम 496 विकेट के साथ 3242 रन भी हैं।

26 मिनट पहले

टेस्ट में 150 विकेट से 4 विकेट दूर बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। वह दूसरे टेस्ट में 4 विकेट लेते ही अपने करियर में 150 विकेट पूरे कर लेंगे। वह 34वां ही टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक 20.86 की औसत से 146 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

43 मिनट पहले

पहले सेशन में गिरे 4 विकेट

दूसरे दिन के पहले सेशन में 4 विकेट गिरे, चारों ही टीम इंडिया के रहे। भारत ने 19 ओवर बैटिंग कर पहली पारी के स्कोर में 60 रन जोड़े। टीम 396 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

इंग्लैंड ने पहले सेशन में 6 ओवर बैटिंग कर 32 रन बना लिए। टीम ने कोई विकेट भी नहीं गंवाया। इस तरह पहले सेशन के 25 ओवर में कुल 92 रन बने।

50 मिनट पहले

लंच तक इंग्लैंड 32/0

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तेज शुरुआत की। टीम ने लंच सेशन खत्म होने तक 6 ओवर में ही 32 रन जोड़ लिए। मुकेश कुमार के 2 ओवर में 22 रन बने। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 6, कुलदीप यादव 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 रन दिया।