सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में भारत को टेस्ट जीतने के लिए 2 विकेट चाहिए। इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट मिला है।
फिलहाल चौथे दिन में दूसरे सेशन का खेल जारी है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं। टॉम हार्टले और शोएब बशीर क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने बेन फोक्स को कॉट & बोल्ड किया।
रविचंद्रन अश्विन 3 और बुमराह 2 विकेट ले चुके हैं। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। दूसरी पारी में टीम इंडिया 255 रन ही बना सकी।
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड
लाइव अपडेट्स
12 मिनट पहले
बुमराह ने फोक्स को पवेलियन भेजा
जसप्रीत बुमराह ने बेन फोक्स का विकेट लेकर इंग्लैंड को 8वां झटका दिया। बुमराह ने 65वें ओवर की आखिरी बॉल पर फोक्स को कॉट & बोल्ड किया। फोक्स 69 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टो को भी LBW किया था।
19 मिनट पहले
हार्टले-फोक्स में हुई फिफ्टी पार्टनरशिप
टॉम हार्टले और बेन फोक्स ने 8वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। हार्टले ने 64वें ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ सिंगल लेकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। टीम का 7वां विकेट 220 रन के स्कोर पर गिरा था।
37 मिनट पहले
इंग्लैंड के 250 रन पूरे
इंग्लैंड ने 60 ओवर में 250 रन पूरे कर लिए। टॉम हार्टले ने कुलदीप यादव के खिलाफ चौका लगाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ बेन फोक्स भी क्रीज पर मौजूद रहे।
12:54 PM
5 फ़रवरी 2024
श्रेयस के डायरेक्ट हिट से स्टोक्स आउट
बेन स्टोक्स 11 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। 53वें ओवर की चौथी बॉल पर बेन फोक्स ने सिंगल लेना चाहा। लेकिन मिड-विकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने तेजी से बॉल उठाई और डायरेक्ट थ्रो मार दिया। रिप्ले में दिखा कि स्टोक्स क्रीज से दूर हैं और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
12:26 PM
5 फ़रवरी 2024
इंग्लैंड के 200 रन पूरे
इंग्लैंड ने 47वें ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए। बेन फोक्स ने बुमराह के खिलाफ मिड-विकेट की दिशा में चौका लगाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। फोक्स के साथ कप्तान बेन स्टोक्स भी पिच पर मौजूद रहे।
12:12 PM
5 फ़रवरी 2024
दूसरा सेशन शुरू
इंग्लैंड ने 42.4 ओवर में 194/6 के स्कोर से दूसरे सेशन में खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह ने अपना ओवर कम्प्लीट किया और दोनों गेंदें डॉट कराईं। बेन फोक्स ने दोनों गेंदें खेलीं, उनके सामने कप्तान बेन स्टोक्स मौजूद रहे।