सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं. वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 टेस्ट सीरीज में फेल हो गए. होमग्राउंड पर पिछली 10 पारियों में वह 21.3 के औसत से 192 रन ही बना पाए हैं. इसके बाद विराट की काफी आलोचना हो रही है. यहां तक कि कहा जा रहा है कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. हालांकि, कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से विराट की उपलब्धियों को कम नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपने दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है. कोहली मंगलवार (5 नवंबर) को 36 साल के हो गए. यह जन्मदिन उनके लिए खुशियां लेकर तो नहीं आया है, लेकिन उनके पास इस महीने के अंत में कमाल दिखा सकते हैं |

विराट भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. वहां उनके पास फॉर्म में वापसी का सुनहरा मौका होगा. कोहली ने अपने 13 साल के करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने दुनिया के बड़े से बड़े बॉलर्स की बखिया उधेड़ी है. उन्होंने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में यादगार पारी खेली थी. उसके बाद से वह अपने पुराने अवतार में नहीं दिखे हैं. अब विराट के सामने ऑस्ट्रेलिया में आलोचकों की आवाज को बंद करने की चुनौती है |

7 देशों के खिलाफ बरसाए रन

कोहली के टेस्ट करियर को देखें तो उन्हें 7 देशों के खिलाफ खेलने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने हर टीम की जमकर धुनाई की है. 7 में से 6 टीमों के खिलाफ उनका औसत 40 से ज्यादा का रहा है. यहां तक कि 2 टीमों के खिलाफ तो उन्होंने 50 से भी ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. उनकी पसंदीदा टीमों में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. कंगारूओं के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर बोला है |

टेस्ट में 7 टीमों के खिलाफ विराट का ऐसा है प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया: कंगारूओं के खिलाफ कोहली ने 2011 से लेकर अब तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 47.48 का रहा है. विराट ने 2042 रन बनाए हैं. उनके खाते में 8 शतक और 5 अर्धशतक हैं. कोहली का हाईएस्ट स्कोर 186 रन है. अगर ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 13 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 8 में से 6 शतक उसके ही मैदान पर लगाए हैं. इससे उनके वर्चस्व को समझा जा सकता है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. पिछली बार वह सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे. उसके बाद वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट आए थे |

बांग्लादेश: इस पड़ोसी देश के खिलाफ भी विराट का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने 2015 से अब तक 8 टेस्ट मैचों में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतकीय पारियां खेली हैं. हालांकि, इस बार होमग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ फेल हो गए. वह 6, 17, 47 और नाबाद 29 रन की पारी ही खेल सके |

#विराटकोहली #ऑस्ट्रेलिया #क्रिकेट #क्रिकेटरिकॉर्ड