सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज (शनिवार) राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होगा। राजस्थान की टीम जीत का चौका लगाने के लिए मैदान में उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी स्पेशल पिंक जर्सी पहनकर खेलेंगे। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की।
इस दौरान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को देख गाना गाया। उन्होंने कहा- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा। विराट राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टिप्स देते हुए भी नजर आए। युजवेंद्र चहल अपने पुराने साथियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए माहौल को कूल किए हुए थे।
जयपुर के SMS स्टेडियम पहुंचे विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल और आवेश खान के साथ क्रिकेट को लेकर चर्चा की।
स्टेडियम में बुलानी पड़ी पुलिस
शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने लोगों को स्टेडियम से बाहर किया। नेट प्रैक्टिस के दौरान फैंस में सबसे ज्यादा क्रेज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर नजर आया।
विराट की एक झलक के लिए बड़ी संख्या में प्रदेशभर से फैंस जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचे थे। इस दौरान कुछ फैंस स्टैंड में भी घुस गए। इससे अव्यवस्था होने लगी। एक ही स्टैंड का गेट खुला होने के कारण वो भरने लगा। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला।
SMS स्टेडियम में विराट कोहली को देखने के लिए बड़ी संख्या में जयपुराइट्स पहुंचे, जो विराट के समर्थन में हूटिंग करने लगे।
फील्डिंग, कैच और बैटिंग की प्रैक्टिस की
विराट कोहली ने सबसे पहले फील्डिंग प्रैक्टिस से अपने सेशन की शुरुआत की। इसके बाद ऑफ स्टंप पर कैच प्रैक्टिस की। कुछ देर कैच प्रैक्टिस के बाद विराट बाउंड्री पर पहुंचे। सिक्स रोकने की कोशिश करते नजर आए। इसके बाद बैटिंग की प्रैक्टिस भी की। इस दौरान विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत करते दिखे। स्पिनर युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा के साथ भी गप्पे लड़ाए।
मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट ने जमकर बैटिंग और फील्डिंग प्रैक्टिस की।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन से पहले वार्मअप के लिए फुटबॉल मैच भी खेला।
जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की है। वही, मुंबई में भी राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हुआ है। रॉयल्स ने मुंबई इंडियस की टीम को उनके होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त दी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर दो पर है। ऐसे मे अगर आज राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा देती है तो पॉइंट टेबल पर एक नंबर पर पहुंच जाएगी।