आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार सेंचुरी जमा दी। यह विराट के वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी है। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन के नाम वनडे में 49 सेंचुरी हैं।
yबुधवार को खेले गए सेमीफाइनल के साथ ही विराट के इस टूर्नामेंट में 711 से ज्यादा रन भी हो गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे। भारत-न्यूजीलैंड मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स एक-एक कर जान लेते हैं…
- एक फॉर्मेट में 50 सेंचुरी जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज
विराट इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी एक फॉर्मेट में 50 शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन ने टेस्ट फॉर्मेट में यह कारनामा किया था। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। विराट के वनडे में 50 और टेस्ट में 29 शतक हैं। टी-20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम एक शतक है।
- एक वर्ल्ड कप में 700+ रन बनाने वाले इकलौते बैटर
बुधवार की शतकीय पारी के साथ विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम 10 मैचों में 711 रन हो गए। इनमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। एक वर्ल्ड कप में उनसे ज्यादा रन किसी और खिलाड़ी के नहीं है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।
- कोहली वनडे के तीसरे टॉप रन स्कोरर
विराट कोहली (13,794 रन) वनडे क्रिकेट के तीसरे टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 28वां रन लेते ही विराट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग के नाम 375 वनडे में 13,704 रन हैं। कोहली 291वें मैच में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। कोहली से आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234 रन) और भारत के सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) ही हैं।
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोरर में टॉप-3 पर
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 264 बार 50+ स्कोर हैं।
- तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 9 टीमों के खिलाफ वनडे सेंचुरी
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छठी वनडे सेंचुरी जमाई है, वे 9 देशों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं। सचिन ने 11 टीमों के खिलाफ वनडे सेंचुरी जमाई है। विराट ने इससे पहले श्रीलंका (10), वेस्टइंडीज (9), ऑस्ट्रेलिया (8), न्यूजीलैंड (6), बांग्लादेश (5), साउथ अफ्रीका (5), इंग्लैंड (3), पाकिस्तान (3) और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शतक लगाए हैं। 6. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके जमाए
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 चौके लगाए, इसी के साथ उनके इस वर्ल्ड कप में 64 चौके भी हो गए। विराट ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 62 चौके जमाए हैं।
- एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार 50+ रन के मामले में भी विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने इस वर्ल्ड कप में आठ बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में 7 और शाकिब अल हसन ने 2019 वर्ल्ड कप में 7 बार 50 प्लस रन बनाए थे।
- ICC इवेंट के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली ICC के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने वाले बैटर बने हैं। कोहली ने 7वीं बार यह कारनामा किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर 6 दफा ICC इवेंट के नॉकआउट मैच में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच विनिंग सेंचुरी
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 56 मैच विनिंग सेंचुरी जमाई है। कोहली ने रिकी पोंटिंग के 55 सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।