आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज की। पुणे के MCA स्टेडियम में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। मैच में विराट कोहली की सेंचुरी पूरी हो जाए, इसलिए केएल राहुल ने सिंगल दौड़ने से मना कर दिया।
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए डाइविंग कैच पकड़े। जडेजा ने एक ही बॉल पर 2 डायरेक्ट हिट मारे, जो सीधे स्टंप्स से लगे। भारत-बांग्लादेश मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- DRS नहीं लेने के कारण बचे तंजिद हसन तमीम
बांग्लादेश के ओपनर तंजिद हसन तमीम पारी की शुरुआत में LBW आउट होने से बच गए, क्योंकि टीम इंडिया ने रिव्यू नहीं लिया। दरअसल, 5वें ओवर की पहली बॉल जसप्रीत बुमराह ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ आउट स्विंगर फेंकी। तमीम ने बैट आगे कर सिंगल ले लिया, टीम इंडिया ने इस पर LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह से रिव्यू लेने के लिए पूछा, लेकिन गेंदबाज ने मना कर दिया।
रिव्यू का टाइम बीत जाने के बाद मैदान में लगी टीवी स्क्रीन पर उसी गेंद का रीप्ले दिखाया गया, जिसमें दिखा कि बॉल तमीम के पैड्स पर लगी थी और अगर टीम इंडिया DRS लेती तो सफलता भी मिल जाती। इस वक्त तमीम 4 रन के स्कोर पर खेल रहे थे, उन्होंने 51 रन बनाए और लिट्टन दास के साथ 93 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की।
- हार्दिक हुए चोटिल, 3 ही गेंद फेंक सके
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। बॉलिंग करते हुए हार्दिक का टखना मुड़ गया। इस कारण उनके बाएं टखने में चोट आई। हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 9वें ओवर में अपना स्पेल शुरू किया, लेकिन वह 3 गेंदें फेंकने के बाद ही इंजर्ड हो गए। हार्दिक का टखना मुड़ा और वह पिच पर बैठ गए। मेडिकल टीम ने चोट देखी और उन्हें मैदान से बाहर ले कर गए। मेडिकल टीम हार्दिक को स्कैन के लिए भी ले गई।
- कोहली ने की बॉलिंग
हार्दिक की जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। कोहली ने मीडियम फास्ट बॉलिंग की। उन्होंने 3 बॉल में 2 रन दिए। कोहली की बॉलिंग के दौरान पुणे स्टेडियम में बैठे दर्शक ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगा रहे थे। कोहली ने आखिरी बार अगस्त 2017 में वनडे में बॉलिंग की थी। तब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर में 12 देकर कोई विकेट नहीं लिया था।
- केएल राहुल ने पकड़ा बेहतरीन डाइविंग कैच
टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। 25वें ओवर की पहली बॉल मोहम्मद सिराज ने लेग साइड पर शॉर्ट पिच फेंकी। मेहदी हसन मिराज ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल बैट से लगकर विकेट के पीछे चली गई। जहां राहुल ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। इस कैच को पकड़ने के लिए राहुल का रिएक्शन टाइम महज 0.78 सेकेंड का था।