आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय बैटर विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 10 मैचों में अब तक 711 रन बनाए हैं। रविवार को फाइनल में इस टूर्नामेंट का 11वां और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे।

वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी बल्लेबाज ने 700 रन के आंकड़े को पार किया है। विराट का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह मॉडर्न क्रिकेट की शानदार रन मशीन हैं।

वैसे विराट के मौजूदा आंकड़े के पीछे एक और फैक्ट छुपा है, जो विराट को वर्तमान क्रिकेटरों में सबसे आगे करता है। विराट ने 711 रनों में से 401 रन यानी 56% रन दौड़कर बनाए हैं। इसके लिए वे पिच पर 7 किमी दौड़े।

स्टोरी में आगे वर्ल्ड कप में टॉप प्लेयर्स के रन के टाइप की एनालिसिस करेंगे। जानेंगे कि उनके आंकड़ों में चौक्के-छक्कों का योगदान कितना है और भाग-भाग कर रन बनाने का कितना। साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास के टॉप-5 बैटर्स के नंबर्स को भी इसी चश्मे से देखेंगे।

पहले समझिए कि रन को नापने का हमारा गणित क्या है…

अब देखिए कि इस वर्ल्ड कप में भाग कर रन लेने के मामले में टॉप-5 बैटर्स कौन-कौन हैं

अगली तस्वीर में देखिए कि किस बल्लेबाज का दौड़ कर रन लेने का परसेंटेज ज्यादा रहा।

रोहित बाउंड्री में सबसे आगे, दौड़कर सिर्फ 136 रन

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप-10 रन स्कोरर में रोहित शर्मा बाउंड्री लगाने के मामले में सबसे आगे हैं। रोहित ने सबसे ज्यादा 90 बाउंड्री लगाई हैं, जिसमें 62 चौके और 28 सिक्स शामिल हैं। रोहित ने 552 में से मात्र 136 रन दौड़ कर लिए हैं।

सचिन 23 साल के वनडे करियर में पिच पर 162 किलोमीटर दौड़े, विराट का नंबर चौथा

वनडे क्रिकेट के इतिहास में में विराट दौड़ कर रन बनाने के मामले में 5वेंं नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। सचिन ने अपने 23 साल के वनडे करियर के दौरान कुल 18 हजार 426 रन बनाए हैं, इनमें से 9 हजार 192 रन सिंगल, डबल और ट्रिपल से आए। इसके लिए उन्होंने पिच पर 162.49 किलोमीटर की रनिंग की।

दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा और तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। विराट इस मामले में चौथे नंबर पर हैं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 7728 रन बनाने के लिए 136.61 किलोमीटर की दूरी दौड़ कर तय की है।

सचिन ने 51% रन बाउंड्री से जोड़े, विराट ने 57% रन दौड़ कर बनाए

वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 51 फीसदी रन बाउंड्री से बनाए है। सचिन ने वनडे में 2016 चौके और 195 सिक्स लगाए। वहीं, दूसरी ओर कोहली ने रनिंग पर ज्यादा ध्यान दिया और 57% रन दौड़ कर जोड़े और 43% रन बाउंड्री से हासिल किए। कोहली के वनडे में 1290 चौके और 151 सिक्स हैं। वहीं, क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाए हैं। गेल के 12 हजार रन में से 63 फीसदी रन बड़े शॉट्स से निकले हैं।