आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर, 2023 को अपनी शादी की 6वीं सालगिरह मनाई। उन्होंने इसे सिंपल तरीके सेलेब्रेट किया, जिसमें केवल दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए।

इसके कुछ फोटोज विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। विराट-अनुष्का 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी के बंधन में बंधे थे।

प्यार और दोस्तों और परिवार से भरा दिन

अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और दोस्तों और परिवार से भरा दिन। इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? मेरे प्यार के साथ छह साल। अनुष्का ने इसके साथ कैप्शन में एक इन्फिनिटी और रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया है।

अनुष्का ने वेडिंग एनिवर्सरी के सेलेब्रेशन की यह फोटो इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है।

विराट ने कैप्शन में केवल रेड हार्ट बनाया

विराट ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर साझा की है। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लाल दिल वाली इमोजी शेयर की है। दोनों ब्लैक ड्रेस में नजर आए। जहां अनुष्का ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहना है, वहीं विराट ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं।

ब्रेक पर हैं कोहली

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रहे टी-20 और वनडे सीरीज से ब्रेक पर हैं। हालांकि वो टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापस आ जाएंगे।

ICC टूर्नामेंट की चोकर्स साउथ अफ्रीका बाइलेटरल सीरीज में शेर:विदेश में 54% टी-20, 62% वनडे जीते; हर देश में टेस्ट सीरीज जीत चुकी

साउथ अफ्रीका को ICC टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चोकर्स टीम कहा जाता है। 1992 से आज तक टीम एक भी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेल सकी, लेकिन बाइलेटरल यानी द्विपक्षीय सीरीज आते ही टीम शेर बन जाती है। साउथ अफ्रीका के नाम भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तक में टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम ने वनडे में 62% और टी-20 में 54% सीरीज घर से बाहर जाकर जीती हैं।

IND Vs SA दूसरा टी-20 आज:पोर्ट एलिजाबेथ में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें; आज भी बारिश के 70% आसार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर रात 8:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 8:00 किया जाएगा।