सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।
RCB से विराट कोहली (51 रन) और रजत पाटीदार (50 रन) ने फिफ्टी जमाई। विराट 10 IPL सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं, रजत ने IPL में RCB के लिए 19 बॉल में सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी जमाई। मैच रिकॉर्ड्स…
- पाटीदार की RCB के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी
रजत पाटीदार ने RCB के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी जमाई। उन्होंने रॉबिन उथप्पा के रिकॉर्ड की बराबरी की। उथप्पा ने साल 2010 में पंजाब के खिलाफ 19 बॉल में अर्धशतक जमाया था। इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं। गेल ने साल 2013 में पुणे वॉररियर्स के खिलाफ 17 बॉल में अर्धशतक पूरा किया था। इसी मुकाबले में गेल ने नाबाद 175 रन की पारी खेल IPL का टॉप प्लेयर स्कोर बनाया था।
- विराट 10 सीजन में 400+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
विराट कोहली ने इस सीजन 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वे 10 सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वे पहले सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन की बराबरी पर थे। तीनों बल्लेबाज 9 IPL सीजन में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस सीजन डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के पास कोहली की बराबरी करने का मौका है।
- कोहली बतौर ओपनर 4 हजार IPL रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज
विराट कोहली ने 51 रन की पारी के साथ IPL में बतौर ओपनर 4 हजार रन पूरे किए। वे ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं। शिखर धवन ने ओपनर रहते 202 इनिंग्स में सबसे ज्यादा 6362 रन बनाए हैं। केएल राहुल भी 4000 रन के करीब हैं। 4. सीजन में एक टीम के खिलाफ SRH ने सबसे ज्यादा रन बनाए
एक IPL सीजन में किसी एक टीम के खिलाफ टोटल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामल में SRH ने RCB का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम ने इस सीजन RCB के खिलाफ पहले मैच में 287 रन और दूसरे मैच में 171 रन बनाए। टोटल 458 रन हुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड RCB के नाम था। साल 2013 में RCB ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2 मैचों में कुल 450 रन बनाए थे।
- 100वें IPL मैच में उनादकट का 5वां बेस्ट प्रदर्शन
RCB के खिलाफ मुकाबले में जयदेव उनादकट ने IPL का 100वां IPL मैच खेला। इसी के साथ अपने 100वें मुकाबले में उन्होंने 5वां बेस्ट बॉलिंग फिगर दिया। इस लिस्ट में टॉप पर अमित मिश्रा हैं। मिश्रा ने अपने 100वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।