आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के विवाद में रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार शाम को सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालकर खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है। विनेश ने पीएम के नाम दो पेज का लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
इसमें लिखा- हमारे मेडल्स-अवॉर्ड्स को 15 रुपए का बताया जा रहा है। अब मुझे भी अपने पुरस्कारों से घिन आने लगी है। जिनका अब मेरी जिंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया है।
विनेश के इस फैसले के बाद खेल जगत खासतौर से कुश्ती जगत में बड़ी हलचल मच गई है। विनेश का काफी पहलवानों ने समर्थन भी किया है। साक्षी मलिक की तरह विनेश फोगाट का समर्थन करने में वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने पहल की है।
उन्होंने लिखा कि मैं अपनी बहनों के लिए अपनी भी शाहदत दे दूंगा, लेकिन पीछे नहीं हटूंगा…बहन विनेश फोगाट, आप आगे बढ़ो हम देशवासी आपके साथ खड़े है, जयहिंद। गूंगा पहलवान की इस पोस्ट की खूब सरहाना की जा रही है। इनके अलावा बजरं पूनिया लिखा- निशब्द हूँ। यह दिन किसी खिलाड़ी को न देखना पड़े।
अब पढ़िए किस खिलाड़ी ने क्या कहा…
गूंगा पहलवान- मैं अपनी बहनों के लिए अपनी भी शाहदत दे दूंगा, लेकिन पीछे नहीं हटूंगा…बहन विनेश फोगाट, आप आगे बढ़ो हम देशवासी आपके साथ खड़े है, जयहिंद।
बजरंग पूनिया- निशब्द हूं। यह दिन किसी खिलाड़ी को न देखना पड़े।
गीता फोगाट- बहन आत्मसम्मान से बड़ा कोई सम्मान नहीं होता और ये वक्त का पहिया घूमता जरूर है आज नहीं तो कल। स्टे स्ट्रॉन्ग
पवन सरोहा- निशब्द हूं। यह दिन किसी खिलाड़ी को न देखना पड़े।
बॉक्सर विजेंद्र- मैं खुलकर करूंगा तेरे जुल्म की मुखालिफत, तू वक्त का तख़्तनशीं है मेरे मुल्क का “खुदा”नहीं है।
साक्षी ले चुकी कुश्ती के संन्यास, बजरंग पूनिया लौटा चुके पद्मश्री
विनेश फोगाट से पहले साक्षी मलिक कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं। वहीं बजरंग पूनिया पद्मश्री लौटा चुके हैं। उन्होंने पद्मश्री अवॉर्ड प्रधानमंत्री आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया था। इसके साथ गूंगा पहलवान ने भी पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है।
हालांकि इसके बाद केंद्र सरकार ने कुश्ती फेडरेशन की नई चुनी कार्यकारिणी को भंग कर दिया था।
21 दिसंबर को हुए थे चुनाव, संजय सिंह बने थे प्रेसिडेंट
21 दिसंबर को ही WFI के चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह नए प्रेसिडेंट बने थे। नए अध्यक्ष की जीत के बाद WFI ने 28 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के गोंडा में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट करने की घोषणा की थी। गोंडा भाजपा सांसद बृजभूषण का संसदीय क्षेत्र है। रेसलर्स ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। खेल मंत्रालय के WFI की नई टीम पर कार्रवाई के पीछे इसी को वजह माना जा रहा है।
विनेश फोगाट खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाएंगी: PM को 2 पेज की चिट्ठी लिखी; कहा- हमारे मेडल-अवॉर्ड्स को 15 रुपए का बताया जा रहा
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के विवाद में रेसलर विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है। विनेश ने पीएम के नाम दो पेज का लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा- हमारे मेडल्स-अवॉर्ड्स को 15 रुपए का बताया जा रहा है |