सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट मामले में फैसले की तारीख बढ़ने से ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने निराशा जताई है। 2008 बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ने X पर लिखा, ‘जब भी किसी महत्वपूर्ण काम में देरी होती है, तब हम सबको निराशा होती है। आज जब हम विनेश फोगाट मामले पर CAS के फैसले में देरी के बारे में बात कर रहे हैं तब भी इसी तरह की निराशा झेल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ये है कि हम एथलीट हर चार साल इसी इंतजार में बिताते हैं कि एक बार फिर ओलिंपिक में छाने का मौका मिल जाए। हम एथलीट कह रहे होते हैं कि काश ओलिंपिक गेम्स जल्दी आ जाएं। आज पूरा भारतवर्ष उसी भावना को महसूस कर रहा है।’

विनेश के सिल्वर मेडल पर फैसला फिर टला

विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला एक बार फिर टाल दिया गया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने मंगलवार, 13 अगस्त को नई तारीख दी। कहा- फैसला अब 16 अगस्त को रात 9:30 बजे सुनाया जाएगा।

इससे पहले 10 अगस्त को CAS ने फैसला टाल दिया था। कोर्ट ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक इस मामले की सुनवाई की थी। इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद रहीं। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा।

फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जबकि शुरुआती दौर से पहले किए गए वजन में विनेश 50 kg वेट कैटेगरी की तय सीमा से कम थीं। ऐसे में विनेश ने जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की।

विनेश के पक्ष में यह दलीलें रखी गईं

100 ग्राम वजन बहुत कम है। यह एथलीट के वजन के 0.1% से 0.2% से ज्यादा नहीं है। यह गर्मी के मौसम में इंसान के शरीर के फूलने से भी आसानी से बढ़ सकता है। यह इंसान की जीवित रहने की जरूरत की वजह से शरीर में ज्यादा पानी जमा होता है।

विनेश को एक ही दिन में 3 कॉम्पिटिशन लड़ने पड़े। इस दौरान एनर्जी को मेंटेन करने के लिए भी उन्हें खाना पड़ा। ऐसे में उनका वजन 52.7 किलो पहुंच चुका था।

खेल गांव और ओलिंपिक गेम्स के एरीना के बीच की दूरी और पहले दिन लगातार मुकाबलों के कारण विनेश को वजन घटाने का पर्याप्त टाइम नहीं मिला।