टोक्यो । भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल मैच में हार गयी हैं। विनेश को बेलारूस की वानेसा कालादजिन्सकाया ने पराजित किया। वेनेसा अगर अब फाइनल में पहुंचती है तो विनेश को रेपेचेज मैच का अवसर मिल सकता है। इससे पहले विनेश ने प्री क्वॉर्टर फाइनल में रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मेगडालेना मैटसन को हराया था। विनेश ने स्वीडन की खिलाड़ी को 7-1 से हराया। विनेश ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में भी मैटसन को हराया था।
मैटसन ने जब भी विनेश के पर हमला किया तो उसने पलटवार करते हुए अंक हासिल किय। भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मुकाबले के दौरान जज्बा बनाए रखा। विनेश ने 2019 विश्व चैंपियनशिप के अपने पहले दौर के मुकाबले में मैटसन को हराया था।
वहीं भारत की ही अंशु रेपचेज राउंड में भी हार गयीं। अंशु 57 किग्रा वर्ग में रूस की वालेरा कोबलोवा के खिलाफ रेपेचेज मुकाबले में 1-5 की हार के साथ ही पदक की दौड़ से बाहर हो गईं। अंशु ने अपनी मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार हमले किये पर रूसी पहलवान ने दो अंक के साथ बढ़त बनाई और फिर जीत दर्ज करने में सफल रही।