आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय विमेंस टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रन हरा दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी हासिल की। इससे पहले श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने 1972 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 188 रन से जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड को पहली बार घर में हराया

भारतीय विमेंस टीम ने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड को हराया। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ यह कुल तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2006 में टॉन्टन और 2014 में वॉर्मस्ले में जीत हासिल की थी।

इस मैच में क्या हुआ

भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने फैसला किया। पहली इनिंग में भारत ने 428 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड को पहली पारी में136 रन पर समेट दिया। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रन का टारगेट मिला। 479 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 136 रन पर सिमट गई।

दीप्ति शर्मा रही प्लेयर ऑफ द मैच

दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रही। दीप्ति ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए। दीप्ति ने पहली पारी में 5.3 ओवर में 7 रन देकर 1.27 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में दीप्ति शर्मा ने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में पूजा वस्त्राकार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने 5.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

9 साल बाद घर में टेस्ट खेली विमेंस टीम

भारतीय विमेंस टीम 9 साल बाद घर में टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। इससे पहले 2014 में टीम इंडिया घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेली थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद भारतीय विमेंस टीम को अगले टेस्ट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 5 दिन बाद 21 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वानखेड़े में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।