सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शारजाह। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह तीसरी बार है जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2010 में न्यूजीलैंड और 2016 में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।
आज की विजेता टीम का मुकाबला 20 अक्टूबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
वेस्टइंडीज की 6वीं सेमीफाइनल उपस्थिति वेस्टइंडीज विमेंस टीम का यह छठा सेमीफाइनल है, जबकि न्यूजीलैंड ने 5वीं बार अंतिम-4 में जगह बनाई है। वेस्टइंडीज 2016 की चैंपियन है, वहीं न्यूजीलैंड को अब तक टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का इंतजार है।
न्यूजीलैंड का दबदबा टी-20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन वेस्टइंडीज पर हावी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच हुए हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 15 मैच जीते हैं। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मुकाबलों में दोनों ने 2-2 जीत हासिल की है।
पिच रिपोर्ट शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक 20 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली और चेज करने वाली दोनों टीमों ने 10-10 मैच जीते हैं। मौसम गर्म रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शमीन कैंपबेले, डिआंड्रा डोटिन, चिनेल हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसमें दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देंगी।