कोरबा जिलान्तर्गत करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नोनदरहा की गलियां बारिश में कीचड़ से सराबोर हो चुकी हैं। इसके कारण मोहल्ले वासियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। लालीपारा मोहल्ले में वर्ष 2020-21 में गली कंक्रीट के ऊपर मिट्टी ग्राम पंचायत द्वारा बिछायी गयी थी जिसके कारण गली में कीचड़ और गंदगी से मोहल्ले के लोगों को रोजाना कीचड़ पर चलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की सरपंच और सरपंच पति को मोहल्ले की साफ-सफाई के लिए कई बार बोला गया लेकिन गली की साफ-सफाई नहीं हुई। वार्ड क्र 6 कोंहापारा गंदगी और कीचड़ से सराबोर है। परेशान मोहल्ले वासी खुद ही साफ-सफाई करने जुट गए हैं। मोहल्ले के कलम सिंह राठिया ने बताया कि गली में कीचड़ और गंदगी को मोहल्ले वासियों ने मिलकर सफाई कार्य शुरू किया है। पंचायत की ओर से कोई मदद नहीं की गई है बल्कि अपना निजी ट्रेक्टर लगाकर सफाई कर रहे हैं। इस कार्य में नर सिंह राठिया, केशव प्रसाद गजराज राठिया, समय लाल, बालेश्वर सिंह राठिया, नवीन कुमार राठिया का सहयोग मिल रहा है।