जौरा । चंबल नदी के किनारे बसे बरवा सिं ना गांव में बाढ़ के पानी से घिरे आधा सैकड़ा से अधिक नागरिकों को नाव के जरिए सुरक्षित निकाला गया वही इस क्षेत्र में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से हालात अच्छे नहीं हैं ग्रामीणों को लगातार अलर्ट करने के लिए जौरा एसडीएम सुरेश बढ़ा दिया एसडीओपी मानवेंद्र सिंह कुशवाह तहसीलदार कल्पना शर्मा सहित आर आई राकेश कुलश्रेष्ठ मनोज दिवाकर महेश माहौर एवं अन्य राजस्व व पुलिस अमले के कर्मचारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं बुधवार को बरवा सिं ना गांव में चंबल का जलस्तर बढ़ने से आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण फंस गए जिन्हें एसडीओपी मानवेंद्र सिंह कुशवाहा की देखरेख में नाव से सुरक्षित निकाला गया । प्रशासन के अधिकारियों की टीम वैदपुरा खितौरा होराभरा प्रतापपुरा सहित चंबल किनारे बसे अन्य गाँव की लगातार निगरानी कर रही है अधिकारियों की टीम ग्रामीणों को रेस्क्यू के जरिए पानी से सुरक्षित स्थान पर भी भेज रही है । सूत्रों ने बताया है कि प्रतापपुरा गांव में पानी के कहर से सड़क बह गई है जिसके चलते यहाँ आवागमन बाधित हो रहा है । ग्रामीणों को परेशानी भी हो रही है खाना कि पिछले 12 घंटे में क्वारी नदी का जलस्तर कम हुआ है लेकिन कोटा से पानी छोड़ने से चंबल नदी में पानी का जलस्तर और बढ़ गया है जिससे स्थिति और भी खतरनाक लग रही है । हालांकि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की टीमें लगातार स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं तथा ग्रामीणों को भी अलर्ट किए हुए हैं ।