आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर विक्रांत मेसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘12th फेल’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म लुटेरा पर बात की।

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन उन्होंने लीड एक्टर रणवीर सिंह की नाक पर प्रॉप गन मार दी थी। इसके बाद उन्हें डर था कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।

इस सीन को शूट करते वक्त नर्वस था: विक्रांत

Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत ने अपने पहले फिल्मी शॉट पर बात की। विक्रांत ने कहा, ‘मुझे मेरा पहला शॉट बहुत अच्छे से याद है। हम फिल्मसिटी में फिल्म लुटेरा की शूटिंग कर रहे थे।

यह एक बेडरूम सीन था, जिसमें रणवीर का किरदार आकर मुझे जगाता है और मैं उस पर बंदूक तान देता हूं। मैं इस सीन को शूट करते वक्त बहुत नर्वस था क्योंकि यह मेरे लिए बहुत बड़ा मोमेंट था।’

पहले ही सीन में लीड एक्टर को चोट लगा दी: विक्रांत

विक्रांत ने आगे बताया, ‘…और जब सीन शूट हुआ तो मैंने जैसे ही अपनी गन निकाली वो रणवीर की नाक पर जोर से जा लगी। मुझे लगा कि अब तो मैं पहले ही दिन इस फिल्म से निकाल दिया जाऊंगा।

मैंने अपनी पहली फिल्म के पहले ही सीन में फिल्म के लीड एक्टर को ऐसी चोट लगा दी है जिससे रिकवर होने में उसे कुछ हफ्तों का वक्त लगेगा.. पर शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ।’

‘लुटेरा’ से पहले 6 साल तक टीवी पर काम किया

विक्रांत ने 2013 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और साेनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने रणवीर के दाेस्त देवदास मुखर्जी का रोल प्ले किया था।

इससे पहले विक्रांत ने 2007 में टीवी शो ‘धूम मचाओ धूम’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘धरम-वीर’ और ‘बालिका वधु’ समेत कई टीवी शोज में नजर आए थे।

विक्रांत की फिल्म ‘12th फेल’ इसी हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड में अच्छा कलेक्शन किया है। 4 दिनों में इसने 8.20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।