मुंबई । लंबे रिलेशनशिप के बाद एक्टर विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने शादी रचाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। कंगना रनौत ने विक्रांत मेसी को बेहद अलग अंदाज में बधाई दी है। दोनों को बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शादी की बधाई दी है।

दरअसल, पिछले साल कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी को कॉकरोच कहा था और दोनों सुर्खियों में आ गए थे.हुआ यूं कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर की एक कोलाज तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘बधाई हो विक्रांत मेसी, आशा है कि कोई तुम्हारी पत्नी की तुलना राधे मां से नहीं करेगा.’ इस पोस्ट पर कंगना रनौत ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- हम्म विक्रांत मेसी जी..हिमाचली लड़की से शादी करना अच्छा कर्मा है.।दोनों को शादी की ढेर सारी बधाईयां.

’ कंगना रनौत का यह कमेंट लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.आपको बता दें कि पिछले साल यामी गौतम ने आदित्य धर से शादी के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी।इसमें रेड साड़ी में यामी गौतम बेहद खूबसूरत लग रही थीं।लेकिन, इन तस्वीरों पर यामी गौतम के फ्रेंड और एक्टर विक्रांत मेसी ने कमेंट करते हुए लिख था- प्योर और धर्मनिष्ठ राधे मां की तरह।वहीं, कंगना रनौत को विक्रांत मेसी का यह कमेंट पसंद नहीं आया था।

उन्होंने विक्रांत मेसी के कमेंट पर पलटवार किया था- कहां से निकला ये क्रॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।बाद में विक्रांत मेसी ने भी कंगना के कमेंट पर पर बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा था- इग्नोर करना ही एक मात्र मंत्र है।मैं इन सब चीजों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता।मैं जीवन में नकारात्मक चीजों से दूर ही रहता हूं।मैं इसलिए ट्विटर पर अधिक एक्टिव नहीं रहता हूं।मैं लेकिन इन सब पर ध्यान नहीं देता।मैं दूसरों की बेहतरी के साथ-साथ अच्छी समझ की कामना करता हूं।