सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 के तहत न्याय व्यवस्था एक महत्वपूर्ण वैचारिक समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय समागम का उद्घाटन आज (शनिवार) शाम 6.00 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत करेंगे। यह कार्यक्रम तीन मार्च तक पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास अकादमी में होगा।
महाराज विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय इस समागम में विक्रमादित्यकालीन राजधर्म, न्याय व्यवस्था एवं दंड विधान का स्वरूप, इनके पूर्व का समाज एवं राज्यधर्म में न्याय व्यवस्था, भारतीय न्याय व्यवस्था के स्रोत, कथानक एवं परंपराएं तथा उसका समाज पर प्रभाव, स्मृति एवं नीति शास्त्रों में भारतीय जीवन, न्याय के संदर्भ तथा वर्तमान संविधान, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विक्रमादित्य की न्याय व्यवस्था की प्रासंगिकता, न्याय व्यवस्था के भविष्य में नवीन विषय, राष्ट्रीय एकीकरण में महत्व एवं चुनौतियाँ आदि विषयों पर चर्चा होगी।
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला अभिभाषक संघ, विक्रम विश्वविद्यालय, विधि महाविद्यालय, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रेस काउंसिल और उज्जैन के विभिन्न संगठन सहयोगी के रूप में शामिल हैं।
#विक्रमोत्सव2025 #न्यायव्यवस्था #समागम #विधि #भारतीयसंस्कृति