मुंबई । कॉलीवुड के सुपरस्टार कमल हासन की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम इन दिनों तमिलनाडु और तेलुगु राज्यों के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म ने धमाकेदार कमाई करते हुए रिलीज के महज एक हफ्ते के अंदर ही वल्र्डवाइड स्तर पर 200 करोड़ रुपये कमाई का कुल आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि तमिलनाडु और तेलुगु राज्यों में भी कमल हासन, विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या स्टाररर निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के सभी पात्रों ने दर्शकों से तारीफें पाई है।

ऐसे में टॉलीवुड के मेगा स्टार चिरंजीवी ने बीती रात अपने घर पर इस फिल्म की सफलता के लिए एक शानदार पार्टी रखी। दिलचस्प बात यह है कि इस पार्टी में सुपरस्टार सलमान खान को भी बुलाया गया था। जहां सलमान खान ने ग्रैंड एंट्री मारी। मेगा स्टार चिरंजीवी ने इस दौरान सुपरस्टार सलमान खान और कमल हासन को फूलों का गुलदस्ता देकर वेलकम किया। जिसके बाद चिरंजीवी ने कमल हासन को एक बेहद प्यारी पर्पल कलर की सिल्क शॉल भी तोहफे में दी।

इस दौरान इन तीनों सुपरस्टार्स के साथ निर्देशक लोकेश कनगराज भी मौजूद थे। ये तस्वीरें खुद चिरंजीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए चिरंजीवी ने कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे सल्लू भाई, लोकेश कनगराज और टीम के साथ, बीती रात मेरे घर पर विक्रम की शानदार सफलता पर मेरे सबसे पुराने दोस्त कमल हासन के लिए जश्न मनाना बेहद शानदार और खुशियों भरा रहा। ये कितने सम्मान की बात है। कितनी गहन और शानदार फिल्म थी। आपको बधाइयां। आप और ज्यादा तरक्की करें।

गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग की वजह से हैदराबाद में ही हैं। वो यहां पूजा हेगड़े स्टारर अपनी इस फिल्म की शूटिंग का शिड्यूल पूरा कर रहे हैं। जबकि इसके अलावा सलमान खान और चिरंजीवी जल्दी ही एक साथ तेलुगु फिल्म गॉडफादर में भी नजर आएंगे।

इसमें सलमान खान एक कैमियो रोल में दिखेंगे। मालूम हो कि 4 साल के लम्बे अन्तराल के बाद परदे पर विक्रम के जरिये सफलतापूर्वक वापसी करने वाले दक्षिण भारत के साथ-साथ हिन्दी सिनेमा के दिग्गजों में शामिल रहे अभिनेता कमल हासन को हाल ही में चिरंजीवी ने उनकी फिल्म की सफलता की बधाई स्वयं द्वारा आयोजित एक पार्टी में दी। इस पार्टी में जहाँ कमल हासन के साथ विक्रम के निर्देशक लोकेश कनकराज नजर आए वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के सुपर सितारे सलमान खान ने भी शिरकत की।