सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ, मध्यप्रदेश में आयोजित दो दिवसीय “राज्यस्तरीय विकसित भारत युवा संसद-2025” का समापन हुआ। इस समारोह में शिक्षा, तकनीकी विकास और राष्ट्रीय मूल्यांकन पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागृह में हुआ, जहां राज्य के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने प्रमुख अतिथि के रूप में भाग लिया।
निदेशक परमार ने युवाओं से अपने कर्मों के माध्यम से भारत को पुनः विश्वमंच पर सिरमौर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए हम सभी को “विचार क्रान्ति” को “कर्म क्रान्ति” में परिवर्तित करना होगा। इसके लिए हर एक भारतीय को परिश्रम और पुरुषार्थ का योगदान देना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत की गौरवशाली सभ्यता और ज्ञान परंपरा से प्रेरणा लेकर हम राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान दें।
समारोह में निदेशक परमार ने ओजस्वी वक्तव्य देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, और इसके लिए मध्यप्रदेश ने एक नई कार्ययोजना तैयार की है, ताकि विद्यार्थी विभिन्न प्रांतों की भाषाओं में संवाद कर सकें।
मंत्री निदेशक परमार ने विद्यार्थियों को यह भी याद दिलाया कि भारत को सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2047 तक भारत अन्य देशों को खाद्यान्न और ऊर्जा के क्षेत्र में मदद करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रयास में विद्यार्थियों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में सीधी विधानसभा की विधायक श्रीमति रीति पाठक ने “राज्यस्तरीय विकसित भारत युवा संसद-2025” के लिए चयनित ओजस्वी वक्ता विद्यार्थियों के नाम घोषित किए। इनमें प्रथम स्थान पर इंदौर जिले की सुश्री सजल जैन, द्वितीय स्थान पर भिंड जिले की सुश्री यति सिसौदिया और तृतीय स्थान पर सतना जिले की सुश्री राशि त्रिपाठी रही। इन तीनों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा संसद में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया।
समापन समारोह में विधायक आशीष गोविंद शर्मा, प्रमुख सचिव विधानसभा ए पी सिंह, सचिव विधानसभा अरविन्द शर्मा, राज्य एनएसएस अधिकारी मनोज अग्निहोत्री एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक राकेश सिंह तोमर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संविधान के 75 वर्षों की यात्रा, अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति के विषय पर चर्चा करना था, और इसमें प्रदेश के 20 जिलों से चयनित 200 युवा प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता की।
#विकसितभारत #युवा संसद 2025 #मंत्री परमार #प्रेरणा #राज्यस्तरीय युवा संसद