एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में बॉलीवुड में चल रहे फिल्मों के बायकॉट पर रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बात करते हुए बताया कि कैंसिल कल्चर और बायकॉट कल्चर से उन्हें डर लगता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इसका जवाब नहीं मिला है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के अलावा विजय की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को भी रिलीज के पहले बायकॉटिंग का सामना करना पड़ा था।

कैंसिल कल्चर बेहद डरावना लगता है
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान विजय ने बताया, “यह कल्चर आपको डरा सकता है। अब ये सर से ऊपर जा चुका है। मुझे लगता है कि जो आपने 10 साल पहले बोला होगा, वो विवादित बन सकता था। यह उस समय काफी प्रचलित रहा होगा, लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं रहा है। मझे लगता है कि आप ऐसे ही किसी भी चीज को कैंसिल नहीं कर सकते हैं।”

लोगों को वक्त के साथ खुद को बदलना चाहिए
विजय ने आगे कहा, उदाहरण के लिए, “मैं राजस्थान के किसी घर में जाता हूं और वहां मुझे टाइगर और तेंदुए की स्किन डिस्प्ले पर लगी मिलती है। जब वो घर बना होगा उस वक्त जानवरों कि स्किन डिस्प्ले पर लगाना आम बात होगी। अब हमें समझ आता है कि ये वाइल्ड लाइफ और जानवरों के लिए कितना खतरनाक है। लेकिन उस समय के लोग, एक परिवार जिसकी चार जेनरेशन तक जानवरों की खाल दीवार पर देखी और खुद को शिक्षित नहीं किया। क्या हम उन्हें कैंसिल कर सकते हैं?