सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई से मुलाकात की है। दरअसल जब लोग ‘लाइगर’ को बायकॉट कर रहे थे, तब विजय ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘कौन रोकेगा, हम देखेंगे’। उनके इस बयान से थिएटर के मालिक नाराज हो गए थे। वहीं मनोज ने विजय के इस बयान की आलोचना की थी और उन्हें घमंडी कहा था।

विजय ने एक्जीबिटर मनोज देसाई से की मुलाकात

अब फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें विजय और मनोज एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘विजय देवरकोंडा ने मुंबई के एक्जीबिटर मनोज देसाई से मुलाकात की और बायकॉट/ओटीटी मुद्दे पर उनकी हालिया कमेंट पर खेद व्यक्त किया। जिसे कथित तौर पर गलत तरीके से लिया गया।’

विजय ने की थी ‘लाइगर’ के बायकॉट पर बात

विजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘लाइगर’ को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘लोग इस फिल्म को बायकॉट कर रहे हैं, लेकिन हमें कोई डर नहीं है। क्योंकि हमने इस फिल्म को बनाने के लिए दिन रात एक कर मेहनत की है। जब आप सही होते हैं, तब आपको किसी की सुनने की जरूरत नहीं होती।’

‘लाइगर’ में बॉक्सिंग चैंपियन माइक का है कैमियो रोल

‘लाइगर’ 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों से मिक्सड रिव्यूज मिले हैं। फिल्म में विजय ने एक बॉक्सर का रोल प्ले किया है। इसकी कहानी फाइटर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। इसमें विजय के साथ-साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म में किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो कर रहे हैं।