सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा आज 35 साल के हो चुके हैं। विजय का साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम है, लेकिन बॉलीवुड में वे सफल नहीं हुए। एक्टर ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाइगर’ से एंट्री की। इस फिल्म के रिलीज से पहले विजय को शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू याद आया, जिसमें किंग खान ने कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार होंगे।
यह इंटरव्यू सुनकर विजय ने कहा था- शाहरुख आप गलत हो, आप आखिरी नहीं हो, मैं आ रहा हूं। लेकिन जब ‘लाइगर’ फ्लॉप हुई तो विजय का इस कमेंट के चलते खूब मजाक बना। विजय देवरकोंडा साउथ की ‘पेली चोपुलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सीवाला’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
फिल्म ‘पेली चोपुलु’ को बेस्ट तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा 2017 में रिलीज फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से विजय को खूब स्टारडम मिला। स्ट्रगल के दिनों में विजय के पास किराया देने के भी पैसे नहीं होते थे, लेकिन अब 31 की उम्र में ही उन्होंने अपार संपत्ति कमा ली है।
कभी अकाउंट में पैसे न होने की वजह से उनका बैंक अकाउंट सील कर दिया गया था। विजय, रश्मिका मंदाना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस पर कन्फर्मेशन नहीं दी है। हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह लव मैरिज करेंगे, लेकिन वह शादी तभी करेंगे जब उनके पेरेंट्स उनके पार्टनर को अप्रूव कर देंगे।
आज विजय देवरकोंडा के 35वें बर्थडे पर जानते हैं कुछ और किस्से…..
बॉलीवुड में पहली फिल्म में नहीं चला अभिनय का सिक्का
9 मई 1989 को हैदराबाद में जन्मे विजय देवरकोंडा ने साल 2016 की मूवी ‘पेली चोपुलु’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। महज 60 लाख के बजट में बनी ‘पेली चोपुलु’ ने तकरीबन 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म को बेस्ट तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
विजय ‘महानटी’, ‘गीता गोविंदम’ ‘टैक्सी ड्राइवर’ अर्जुन रेड्डी’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2017 में रिलीज फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से विजय को स्टारडम मिला। विजय ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाइगर’ से एंट्री की, लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली। हालांकि फिल्म में उनके एक्टिंग की तारीफ हुई थी।