आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाल में विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन स्टारर फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा… तो जिएगा’ का टीजर लॉन्च हुआ। एक्सट्रीम स्पोर्ट्स जोनर की इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं। फिल्म की 90 पर्सेंट शूटिंग पोलैंड और 10 पर्सेंट मुंबई में हुई है। स्टार्स और कुत्ते-भेड़िए के साथ शूट हुई इस एक्शन फिल्म की मेकिंग आदि के बारे में डायरेक्टर आदित्य दत्त ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश :
‘कमांडो-3’ के सेट पर विद्युत को सुनाया था ‘क्रैक’ का आइडिया
साल 2019 में विद्युत जामवाल के साथ ‘कमांडो-3’ शूट कर रहा था, उस समय ‘क्रैक- जीतेगा… तो जिएगा’ का आइडिया विद्युत के साथ शेयर किया था। विद्युत को कहानी का आइडिया बेहद पसंद आया था। उन्होंने कहा कि इसे साथ मिलकर बनाते हैं। वहां से बात शुरू हुई और हमने स्क्रिप्ट लिखी। इस आइडिया को डेवलप करते-करते लॉकडाउन लग गया। उस दौरान इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया था। तकरीबन दो-तीन साल इसकी स्क्रिप्ट लिखने में लग गए।
एक्शन को नए जोन के अंदर लेकर जाना था, क्योंकि यह फिल्म लीगल एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पर आधारित है। इसमें अपनी जान दांव पर लगाने वाला खेल है, इसलिए फिल्म का नाम ‘क्रैक- जीतेगा… तो जिएगा’ रखा है। यह गेम के अंदर का बहुत बड़ा रूल है। इसमें साइकिलिंग, स्केटिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, स्काई डाईविंग आदि ऑटोमेटिक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की चीजें दिखेंगी। इसमें मार-धाड़ कम और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की दुनिया ज्यादा है।
फिल्म की कहानी मुंबई स्थित धारावी स्लम एरिया की है। आजकल के यूथ बेहद एडवेंचरस हैं। कभी कोई बिल्डिंग पर चढ़ जाते हैं, तो कभी कोई बाइक आउट करते हैं- यह कहानी उनमें से एक है। एक वेब साइट होती है, जहां पर एक सीन में दांव लगाकर यह गेम खेला जाता है।
मुंबई और पोलैंड में हुई शूटिंग
इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा पोलैंड में और कुछ हिस्सा मुंबई में शूट किया गया है। यह मुंबई और पोलैंड की कहानी है। यह 90 पर्सेंट पोलैंड की फिल्म है। दरअसल कहानी मुंबई से शुरू होती है और फिर पोलैंड जाती है। मेरे हिसाब से फिल्म 67 से 70 दिनों में शूट की गई है। ‘क्रैक’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर अभी काम चल रहा है। जल्द ही समय पर रिलीज के लिए फिल्म तैयार हो जाएगी।