सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विद्या बालन इन दिनों फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को लेकर चर्चा में हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में वो प्रतीक गांधी के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज हुई है।

इस बीच एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि एक फिल्म में काम करने के दौरान डायरेक्टर ने अंधविश्वास के चलते सेट पर क्या किया था।

फिल्ममेकर ने 42 दिनों तक पहने एक ही शॉर्ट्स

विद्या ने अपने करियर के शुरुआती दौर से जुड़ा किस्सा बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं एक फिल्म के सेट पर थी जब डायरेक्टर ने 42 दिनों तक एक ही शॉर्ट्स पहने क्योंकि उन्हें अंधविश्वास था कि ऐसा करने से उनकी फिल्म हिट हो जाएगी। मैंने तो कभी नोटिस नहीं किया क्योंकि मैं ये सब नहीं देखती लेकिन सेट पर मैंने ऐसी बातें सुनी थीं। मजेदार बात ये है कि वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी।’

जब विद्या से उस डायरेक्टर का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनका नाम भूल गई हैं।

विद्या को कहा था-‘अनलकी’

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब विद्या ने फिल्ममेकर्स के बारे में इस तरह की बातें शेयर की हों। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में उन्होंने कुछ मलयालम फिल्में साइन की थीं लेकिन मनहूस कहकर डायरेक्टर ने फिल्म से निकाल दिया था।

जब उनके पेरेंट्स डायरेक्टर से मिले तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपकी बेटी (विद्या) हीरोइन लगती है? मैंने उसकी कुंडली दिखवाई है, वो अनलकी है’।

इस तरह विद्या पर मनहूस का लेबल लगाकर उन्हें 12 फिल्मों से निकाल दिया गया था। शुरुआत में विद्या को इन चीजों से फर्क नहीं पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे वो भी इन रिजेक्शन से टूटने लगी थीं।

फिल्म ‘परिणीता’ से मिली पहचान

कई नाकाम कोशिशों के बाद विद्या ने बंगाली फिल्म ‘भालो ठेको’ से साल 2003 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी देखने के बाद डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने उन्हें फिल्म ‘परिणीता’ का ऑडिशन देने के लिए कहा।

फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म के लिए एक अनुभवी एक्ट्रेस की तलाश में थे, लेकिन बाद में वो विद्या की लगन देखकर राजी हो गए। पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया।

इसके बाद विद्या के करियर ने रफ्तार पकड़ ली और आज वो इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।