सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी पंचमुखी हनुमान मंदिर तुलसी नगर में आयोजित सुंदरकांड एवं भंडारे में सम्मिलित हुए। साथ ही उपस्थित जनों को भोजन प्रसादी कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाडे मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल गौरव जैन गोविंद वर्मा भक्तजन उपस्थित रहे।

#विधायकसबनानी #पंचमुखीहनुमानमंदिर #भंडारा #हनुमानमंदिर #भक्तजन #समाजसेवा #धार्मिककार्य