सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमृत 2.0 योजना के तहत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 26 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले सीवेज नेटवर्क स्थापना हेतु विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय ने कार्यों का कार्यारंभ किया। श्री सबनानी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही जनता की सुविधा और विकास के विस्तार के लिए काम कर रही हैं।
जनता से जुड़ी हुई समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी इसके लिए निरंतर योजनाएं बन रही हैं और आप सब देखते ही हैं कि लगातार भूमि पूजन होकर कार्यों प्रारंभ भी हो रहा है। अमृत 2.0 एक बड़ी योजना है हम आज इसके कार्यों का कार्यारंभ कर रहे हैं। हमारे शहर की प्रथम महिला महापौर श्रीमती मालती राय जी भी शहर के विकास में कोई कमी ना रह जाए इसका विशेष ध्यान रखती हैं। और अनेकों योजनाओं द्वारा शहर में निरंतर विकास किया जा रहा है। हमारी विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं की भी तैयारी की जा रही है
जिससे हमारे क्षेत्र की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही आवागवन में होने वाली परेशानियों से भी क्षेत्र वासियों मुक्ति मिलेगी। वार्ड 26 में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत 2.0 के अंतर्गत सीवेज संबंधी कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे शहर के अन्य क्षेत्रों के साथ ही वार्ड 26 के नागरिकों की सीवेज संबंधी समस्या समाप्त होगी। इस अवसर पर महापौर मालती राय ने कहा कि हम अपने शहर के नागरिकों की सुविधा एवं विकास हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रहे है।
इसी तारतम्य में आज वार्ड 26 के अंतर्गत सूरज नगर, सेवनिया गौड, बिसनखेड़ी, गौरागांव सहित आसपास के क्षेत्रों में 400 एम.एम. व्यास की लगभग 25 किलोमीटर सीवेज पाईप लाईन बिछाई जाएगी और लगभग 2756 घरों को सीवेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इस योजना के पूर्ण होने से उक्त क्षेत्रों में सीवेज के सड़कों पर बहने की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही भूजल भी प्रदूषित नहीं होगा और लगभग 15 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य जगदीश यादव पूर्व पार्षद वरिष्ठ नेता गोरेलाल बडगैया मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाडे वरिष्ठ भाजपा नेता लीलेंद्र मारण विधानसभा प्रभारी राजू अनेजा वरिष्ठ नेता राकेश जैन आशुतोष तिवारी शैलेंद्र निगम जय सिंह मारण रूप सिंह मारण पंकज त्रिपाठी रंजीत पटेल राजेंद्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
#विधायकसबनानी #महापौरराय #सीवेजकार्य #नगरविकास #सफाईअभियान #शहरीपरियोजना #भोपालसमाचार #स्थानीयप्रशासन