सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक बार 2006 की फिल्म ‘एंथनी कौन है’ की शूटिंग के लिए संजय दत्त और अरशद वारसी बैंकॉक गए थे। जहां पर दोनों की कुछ विदेशियों के साथ लड़ाई हो गई थी। इस बात का खुलासा अरशद ने हालिया इंटरव्यू में किया है।

Unfiltered By Samdish के साथ बातचीत में अरशद ने इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में फरहान अख्तर की साली अनुषा दांडेकर भी शामिल थीं। उन्होंने कहा- आमतौर पर ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए। लेकिन यह संजय से जुड़ी बात है तो मुझे लगता है कि मैं यह कह सकता हूं।

पढ़िए क्या थी पूरी घटना?

अरशद कहते हैं- हम (अरशद और संजय) फिल्म एंथनी कौन है की शूटिंग बैंकॉक में कर रहे थे। एक दिन शूटिंग खत्म होने के बाद मैंने, संजय, उनके एक दोस्त बिट्टू और अनुषा ने बाहर जाकर डिनर करने का फैसला किया। अनुषा भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। अनुषा हमसे थोड़ा आगे चल रही थीं। मैं उनके पीछा था, संजय और बिट्टू मेरे पीछे थे।

तभी अनुषा के साथ दो विदेशी लड़के छेड़छाड़ करने लगे। वे लोग नशे में थे इसलिए उन्होंने मेरे चारों ओर चक्कर लगाना शुरू कर दिया। यह देख हम भी लड़ाई में शामिल होने के लिए तैयार हुए।

हम लड़ाई शुरू ही करने वाले थे, तभी हमें एहसास हुआ कि लोग हमारी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। तब हमारा ध्यान लोगों से रिकॉर्डिंग बंद कराने पर चला गया।

दोनों विदेशियों को लगा कि अरशद और संजय लोकल डॉन हैं

अरशद ने आगे कहा- कुछ समय बाद लोगों के एक ग्रुप ने बाबा-बाबा चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे लड़कों को लगा कि हम कोई लोकल डॉन हैं और वे भाग गए। यह बहुत ही अजीब सीन था।

एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त के साथ अपनी बॉन्डिंग पर अरशद ने कहा था- वे एक महान शख्स हैं। वे बहुत अच्छे हैं। वे बहुत सारी चीजों से गुजर चुके हैं। वे प्यार करने वाले इंसान हैं। वे हमेशा मुझे रैंडम मैसेज करते रहते हैं।

बताते चलें, संजय दत्त और अरशद वारसी ने फिल्म मुन्ना भाई MBBS, लगे रहो मुन्ना भाई और एंथनी कौन है जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। आने वाले समय में दोनों को फिल्म जॉली एलएलबी 3 में साथ देखा जाएगा।