सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पोलैंड बेस्ड एक्ट्रेस योआना अश्का, जो केरल में पढ़ाई करने आई थीं, बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का सपना लेकर भारत आई थीं। हालांकि, उन्हें यहां इंडस्ट्री के काले सच का सामना करना पड़ा। योआना को फिल्मों में काम करने का मौका तो मिला, लेकिन डायरेक्टर ने उनसे प्रोड्यूसर और को-एक्टर के साथ कॉम्प्रोमाइज करने को कहा। योआना ने बताया कि डायरेक्टर की इस डिमांड से उनके सारे सपने टूट गए। उन्होंने कहा, “मैं यहां पढ़ाई करने आई थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का भी सपना था। डायरेक्टर की बात सुनकर ऐसा लगा जैसे मेरी उम्मीदें एक ही झटके में खत्म हो गईं।”
विदेशी कलाकारों के साथ शोषण आम बॉलीवुड में काम करने वाले विदेशी कलाकारों के हितों की सुरक्षा के लिए कोई सक्रिय एसोसिएशन या संगठन नहीं है। कई विदेशी कलाकारों को शोषण का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनके पास आवाज उठाने का कोई मंच नहीं होता। इंडस्ट्री में काम न मिलने पर कई लोग क्लब बार या चीयरलीडर बन जाते हैं, तो कुछ पैसों की कमी के चलते देह व्यापार में भी फंस जाते हैं।
रशियन कलाकारों को ज्यादा शोषण का सामना योआना ने बताया कि उनके साथ काम करने वाली कई रशियन लड़कियों को वर्क वीजा न होने की वजह से ज्यादा परेशान किया गया। उन्हें प्रोडक्शन हाउसेस और को-ऑर्डिनेटर्स द्वारा बार-बार ब्लैकमेल किया गया। वर्क वीजा न होने का फायदा उठाकर उनसे समझौते करवाए गए।
मुंबई का गिरोह विदेशी कलाकारों से कराता है गलत काम सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि मुंबई में कई गिरोह हैं, जो विदेशी कलाकारों की सप्लाई करते हैं। ये गिरोह प्रोडक्शन हाउसेस से मोटी रकम वसूलते हैं, लेकिन कलाकारों को मामूली पैसे देकर छोड़ देते हैं। साथ ही, 10 लोगों के वीजा पर 100 लोगों से काम करवाया जाता है, जिसमें बड़े प्रोडक्शन हाउसेस भी शामिल हैं।
शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर ब्लैकलिस्ट का डर विदेशी कलाकारों को शोषण का शिकार बनाया जाता है और वे इसके खिलाफ आवाज उठाने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिए जाने का खतरा होता है। ब्लैकलिस्ट होने पर उन्हें कहीं और काम नहीं मिलता और उन्हें मजबूरी में शोषण सहना पड़ता है।
क्रिमिनल लॉयर का खुलासा: विदेशी कलाकारों के शोषण के कई मामले मुंबई के क्रिमिनल लॉयर अरबाज पठान ने भी माना कि बॉलीवुड में विदेशी कलाकारों का शोषण आम बात है। उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसे कई केस आ चुके हैं, जहां विदेशी कलाकारों को झूठे वादे करके भारत बुलाया गया और फिर शोषण का शिकार बनाया गया। कई बार उन्हें रेव पार्टियों में देह व्यापार के लिए भी भेजा जाता है।
इस मुद्दे ने बॉलीवुड में काम कर रहे विदेशी कलाकारों की कठिनाइयों और शोषण के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है, जो इंडस्ट्री के काले पक्ष की ओर इशारा करता है।