सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिग बॉस ओटीटी 3′ फेम सना सुल्तान की रिसेप्शन पार्टी इन दिनों चर्चा में है। सना, जिन्होंने कुछ महीने पहले मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया था, ने हाल ही में मुंबई में धूमधाम से शादी का जश्न मनाते हुए रिसेप्शन होस्ट किया। इस पार्टी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन रैपर नैजी का रवैया सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

यूजर्स ने किए सवाल, नशे में थे नैजी?

पार्टी के वायरल वीडियो में रैपर नैजी का अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि नैजी नशे में थे, तो कुछ का मानना है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उनके बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

नैजी की गली बॉय से विवादित कहानी

नैजी को रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ से काफी पहचान मिली। फिल्म का हिट रैप ‘मेरी गली’ उन्हीं पर आधारित था। हालांकि, नैजी ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में खुलासा किया था कि इस फिल्म ने उनकी निजी और मानसिक जिंदगी पर गहरा असर डाला। उन्होंने कहा, “मेरी दो-दो गर्लफ्रेंड्स दिखाई गईं और मुझे गरीब दिखाया गया, जोकि सच नहीं था। इसने मेरी साइकोलॉजी और पर्सनल लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डाला।”

सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद की शादी चर्चा में

सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद ने पहले मदीना में गुपचुप निकाह किया था, लेकिन मुंबई में आयोजित इस रिसेप्शन ने सुर्खियां बटोरीं। पार्टी में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कई जाने-माने चेहरे भी नजर आए।

क्या नैजी के बर्ताव के पीछे डिप्रेशन की वजह है?

नैजी की मानसिक स्थिति को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और साथी कलाकार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

क्या नैजी सच में डिप्रेशन से जूझ रहे हैं या ये महज एक अफवाह है? यह सवाल अब भी बना हुआ है।