आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विक्की कौशल आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। विक्की ने ‘सैम बहादुर’ में निभाए गए फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को अब तक का सबसे मुश्किल रोल बताया। ऐसे में जब एक्टर से उनके करियर की सबसे बुरी परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो विक्की ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ का नाम लिया।
विक्की कौशल ने अपने करियर की सबसे बुरी परफॉर्मेंस बताई
एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने ‘रमन राघव 2.0’ के बारे में खुलकर बात की। अनुराग कश्यप की ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी सीरीयल किलर रमन राघव पर बेस्ड थी। इस फिल्म में विक्की कौशल ने इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि उनकी मां विक्की के पुलिस वाले किरदार से काफी खुश थीं। मगर विक्की ने मां को रोल के बारे में काफी-कुछ नहीं बताया था।
विक्की ने कहा, ‘सच कहूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरे करियर की अब तक की सबसे बुरी परफॉर्मेंस थी। उस समय मुझे जिंदगी का अनुभव कम था जिसकी वजह से मैं किरदार में ठीक तरह से ढल नहीं पाया था।’ विक्की मानते हैं कि हर पांच सालों में जिंदगी में आए हुए अनुभव उन्हें बहुत कुछ सिखाते हैं।
विक्की कौशल की फैमिली बहुत प्रोटेक्टिव है
विक्की ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा, ‘मैं रियल लाइफ में बहुत प्रोटेक्टिव फैमिली से आता हूं। वहीं ‘रमन राघव’ में मेरा किरदार बिल्कुल इसके विपरीत था। मैं सिर्फ 25 साल का था, जब मैं ये किरदार निभा रहा था। शायद इसलिए मैं ठीक तरह से ढल नहीं पाया।’ आज जब विक्की ‘रमन राघव’ के समय को याद करते हैं तो उनको लगता है कि उस समय विक्की ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। वहीं अगर आज उन्हें ये किरदार निभाने का मौका मिले तो, वे इसमें और अधिक गहराई ला सकते हैं।
‘सैम बहादुर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
विक्की कौशल ने अपने करियर में कुछ कमाल की फिल्में की हैं। राजी, संजु, उरी जैसी फिल्मों में विक्की ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ है। इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्की कौशल की यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है।
फिल्म में सैम मानेकशॉ के जीवन के कई अहम पहलुओं को पेश किया जाएगा। मुख्य रूप से साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाया जाएगा। मानेकशॉ ने 40 साल तक वर्दी पहनकर देश की सेवा की थी और उनके अंदाज को फिल्म में विक्की कौशल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में विक्की के अलावा पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में फातिमा सना शेख और सैम बहादुर की पत्नी के किरदार में सान्या मल्होत्रा भी दिखेंगे। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ से होगा।