विक्की कौशल के पिता और स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल ने हाल ही में एक खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि सितंबर 2003 में उन्हें कैंसर डायग्नोस किया गया था। शाम ने कहा कि वो लद्दाख से ‘लक्ष्य’ की शूटिंग कर लौटते समय उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई। जब वो नानावती हॉस्पिटल पहुंचे तो उनकी सर्जरी की गई।
50 दिनों तक हॉस्पिटल में रहे थे शाम
शाम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, “मैं बेहोश था। मेरे पेट में इंफेक्शन हुआ था। डॉक्टर्स ने मेरे पेट का एक टुकड़ा काटकर जांच के लिए भेजा था। इसके बाद जांच में कैंसर डिटेक्ट हुआ। मुझे नहीं पता था कि मैं जी भी पाऊंगा या नहीं। मैंने यह किसी के साथ शेयर नहीं किया था। मैं 50 दिनों तक हॉस्पिटल में रहने के बाद काम पर वापस लौटा था। डॉक्टर्स ने मुझे एक साल तक टेस्ट किया, लेकिन सौभाग्य से कैंसर बॉडी में कहीं और नहीं फेला। इस बात को अब 19 साल हो चुके हैं।”
थर्ड फ्लोर से कूदना चाहते थे डायरेक्टर
शाम ने आगे बताया, “मुझे लगा कि मेरे बचने की कोई उम्मीद नहीं है। मैंने तो यह भी फैसला कर लिया था कि मैं तीसरे फ्लोर से कूदकर मर जाऊंगा, क्योंकि मैं वैसे नहीं जी सकता था। लेकिन मैं बेड से उठ भी नहीं पाता था, क्योंकि मेरे पेट का ऑपरेशन हुआ था। मैं भगवान से मांगता था कि ‘अब सब खत्म कर दो। मुझे किसी बात का कोई पछतावा नहीं है। मैं एक छोटे से गांव से हूं और आपकी दुआ से मैंने अच्छी लाइफ जी है। अगर आप मुझे बचाना चाहते हैं, तो मुझे कमजोर मत बनाइए।’ उसके बाद अगले दिन मुझे शांति मिली।”
हॉस्पिटल से आने के बाद ‘ब्लैक फ्राइडे’ की थी शूट
शाम नवंबर 2003 में अपनी नई फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन अक्टूबर में हॉस्पिटल मे होने की वजह से उन्होंने प्रोडक्शन वालों को पैसे वापस कर दिए। शाम ने बताया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें फोन पर मैसेज भेजा कि यह फिल्म सिर्फ आप ही कर सकते हैं और हम आपका इंतजार करेंगे। दिसंबर में हॉस्पिटल से आने के बाद उन्होंने पहली फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ ही की थी।