मुंबई । विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इसी साल दिसंबर में राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी की तैयारियों के बीच विक्की ने अपने लिए एक परफेक्ट घर खोज लिया है। विक्की ने जुहू स्थित एक अपार्टमेंट को पांच सालों के लिए किराए पर लिया है। इसके लिए उन्होंने मोटी रकम चुकाई है।

विक्की कौशल का यह अपार्टमेंट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के पड़ोस में हैं। यानी विक्की-कैटरीना बहुत जल्द अनुष्का-विराट के पड़ोसी होने वाले हैं। इसी बिल्डिंग में विराट-अनुष्का के दो फ्लोर हैं। विक्की ने इस बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल वाले फ्लोर को 60 महीने यानी 5 साल के लिए रेंट पर लिया है। यह रेंट विक्की तीन अलग-अलग किस्तों में चुकाएंगे। विक्की ने एडवांस में 1।75 करोड़ रुपए बतौर रेंट चुका दिए हैं। शादी के बाद विक्की और कैटरीना इसी अपार्टमेंट में रहेंगे।

एक रियल-एस्टेट पोर्टल के प्रमुख वरुण सिंह ने कहा, विक्की ने जुहू के राजमहल में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है, जो बहुत ही शानदार बिल्डिंग है, 60 महीने के लिए, यानी 5 साल। उन्होंने जुलाई 2021 में 8वीं मंजिल का अपार्टमेंट किराए पर लिया था। विक्की कौशल ने सिक्योरिटी मनी के तौर पर 1।75 करोड़ रुपए के करीब दिए हैं। अपार्टमेंट के लिए शुरुआती 36 महीनों का किराया 8 लाख रुपए प्रति माह है। अगले 12 महीनों के लिए यह 8।40 लाख रुपए प्रति माह है, और बाकी बचे 12 महीनों के लिए विक्की कौशल 8।82 लाख रुपये प्रति माह का किराया देंगे।

हाल ही में, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने रोके की रस्म पूरी कर ली है। कैटरीना कैफ की एक फ्रेंड ने बताया कि दोनों का रोका हो गया है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रोके की रस्म कबीर खान के घर पर की गई। आपको बता दें कि कबीर खान कैटरीना कैफ के साथ ‘एक था टाइगर’ में काम कर चुके हैं। कैटरीना उन्हें अपना राखी ब्रदर मानती हैं। इस फंक्शन को बहुत गोपनीय रखा गया था, इसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। कैटरीना की मम्मी सुजैन, बहन इसाबेल कैफ के अलावा विक्की कौशल के पिता शाम कौशल, वीणा कौशल और भाई शामिल हुए।