मुंबई ।बालीवुड के एक्टर  विक्की कौशल नए साल पर एक नए पचड़े में फंस गए हैं। विक्की को शूटिंग के दौरान बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाना एक्टर को भारी पड़ गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने एक फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल करने पर विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

विक्की कौशल  हाल ही में इंदौर की गलियों में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए के लिए सारा अली खान के साथ स्पॉट हुए। तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें विक्की बाइक पर सारा को बैठाकर सीन को शूट कर रहे थे। इस तस्वीरों के वायरल होने के बाद शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करवा दी।इस मामले में इंदौर के बाणगंगा एरिया के सब-इंसपेक्टर राजेंद्र सोनी ने बताया कि उन्हें फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट को लेकर शिकायत मिली है। वह इसकी जांच करेंगे कि क्या नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध तरीके से किया गया? मोटर वीकल्स एक्ट के हिसाब से एक्शन लिया जाएगा।

अगर फिल्म की यूनिट इंदौर में है तो उनसे पूछताछ की जाएगी। इस बारे में शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने बातचीत में कहा, ‘फिल्म के सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है। मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं लेकिन यह अवैध है। वो मेरी नंबर प्लेट का इस्तेमाल बिना अनुमति के नहीं कर सकते। मैंने स्टेशन पर एक ज्ञापन दिया है। मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए।’