आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सोमवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर विक्की कौशल कैजुअल लुक में स्पॉट हुए। आजकल एक्टर बढ़ी हुई दाढ़ी फ्लॉंट करते नजर आते हैं। बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने बताया था कि उनको और कटरीना को विक्की पर बढ़ी हुई दाढ़ी ही अच्छी लगती है। पैपराजी ने विक्की के लुक की तारीफ भी की। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी एयरपोर्ट पर दिखे। एक्टर ने पैपराजी से कहा-‘लेट हो गया हूं।’ अनन्या पांडे हाथ में लेदर जैकेट लिए लाइट कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। बता दें, अनन्या आदित्य के साथ अपने लिंकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। मृणाल ठाकुर ब्लैक आउटफिट में दिखीं। ऐक्ट्रिस ने पैपराजी से हालचाल पूछा।