सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी उपाधियां प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने का जोरदार आह्वान किया।

अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान, कौशल और जोश से देश के विकास में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने का माध्यम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का अवसर है, जिसके तहत युवा देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजें।

धनखड़ ने छात्रों को यह संदेश दिया कि वे सिर्फ करियर बनाने तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर भी संवेदनशील बने। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी से ही भारत का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित होगा।

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। दीक्षांत समारोह में छात्रों ने उत्साह और गर्व के साथ उपाधि ग्रहण की।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ और उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने का माध्यम बना। उपराष्ट्रपति के इस संदेश ने युवा पीढ़ी में देशभक्ति और समर्पण की भावना को और प्रबल किया।

#उपराष्ट्रपति #जगदीपधनखड़ #राष्ट्रनिर्माण #विद्यार्थी #दीक्षांतसमारोह #जयपुरियाइंस्टीट्यूट #शिक्षा #युवा_शक्ति