आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर व्याख्यान माला की श्रंखला में  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रो. पी.के. शर्मा ने “कॉमन कोल्ड वर्सेस एचआईवी: मायरिड वर्ल्ड ऑफ़ वायरस” विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। कई राष्ट्रीय पुरस्कार एवं फ़ेलोशिप प्राप्त प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो. पी.के. शर्मा ने बहुत ही रोचक तरीके से एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सभी को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भारत एचआईवी/एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है।

एड्स नामक इस भयानक बीमारी ने देश की एक बड़ी आबादी को अपने प्रभाव में जकड़ रखा है। एचआईवी से संबंधित मामलों को पूर्ण रूप से ख़त्म किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं एवं पिछले कुछ वर्षों में भारत ने इस प्रयास में अंशतः सफलता भी पाई है। भारत को “पूर्णतः एड्स मुक्त” होने में अभी काफी समय लगेगा। एड्स या एचआईवी संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सबसे पहले पता होना चाहिए कि यह रोग कैसे होता है। एड्स/एचआईवी की रोकथाम और इससे बचाव के लिए प्रो. शर्मा ने इस संक्रमण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का सुझाव दिया । जब लोग जागरूक होंगे कि एड्स कैसे और क्यों होता है तो वह सतर्क रहेंगे। उन्होंने एड्स की लाइफ साइकिल और इस सन्दर्भ में ग्लोबल डाटा प्रेजेंट किया।

व्याख्यान के अंत में संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों द्वारा एचआईवी से सम्बंधित पूछे गये प्रश्नों के जवाब प्रो. शर्मा ने बहुत ही सरल भाषा में दिए। निटर  निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने प्रो. पी.के. शर्मा का सम्मान करते हए उनके शोध एवं शिक्षण में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस व्याख्यान में  निटर के संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारीगण,प्रशिक्षणार्थी  थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा लेखवानी द्वारा किया गया।