आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम को सेमीफाइनल खेलने के लिए एक नया फॉर्मूला बताया है। अकरम ने ‘ए स्पोर्ट्स’ चैनल से बातचीत में तंज करते हुए कहा, पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, अगर वह पहले बैटिंग करते हुए अच्छा स्कोर बनाए और फिर पूरी इंग्लैंड टीम को 20 मिनट के लिए ड्रेसिंग रूम में बंद कर दे, ताकि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को टाइम आउट दे दिया जाए।

पाकिस्तान और इंग्लैंड का यह मुकाबला 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने गुरुवार, 9 नवंबर को श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों को वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया है।

एंजेलो मैथ्यूज वाली घटना को याद किया

अकरम ने यह बात श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के साथ 6 नवंबर को हुई टाइम आउट वाली घटना को याद करते हुए कहा। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 6 नवंबर को दिल्ली में खेला गया वर्ल्ड कप मुकाबला एक खास घटना के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। श्रीलंका की पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका था जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है।

मैथ्यूज श्रीलंका का चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने स्ट्राइक लेने में 2 मिनट से ज्यादा का समय ले लिया। इस बीच बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी और अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के नेट रन रेट का हिसाब

श्रीलंका से मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 हो गया है। पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी +0.036 है। पाक को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे लगभग नामुमकिन अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा। इसके लिए दो ही सिनैरियो हैं-

पहला: पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है तो उसे 287 रन से जीत हासिल करनी होगी। तब उसके पास भी 10 पॉइंट्स होंगे और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा। पाकिस्तान की वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत 255 रन की रही है।

दूसरा: पाकिस्तान चेज करता है तो उसे तय टारगेट 278 से 284 गेंद बाकी रहते चेज करना होगा। यानी टारगेट के अनुसार उसे 16 से 22 गेंद के अंदर मुकाबला जीतना होगा। आज तक दुनिया की कोई भी टीम इतनी कम गेंदों पर वनडे में टारगेट हासिल नहीं कर पाई है।