सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल की केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के मधुर गायन से हुई, जिसमें ज्ञान, संगीत, शिक्षा और कला की देवी मां सरस्वती का आह्वान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या, डॉ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मां सरस्वती ज्ञान का प्रतीक हैं, और उनके आशीर्वाद के बिना संसार अज्ञानता में डूब जाता है। उन्होंने छात्राओं को कौशल विकास और आत्मविश्वास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया, जो उनकी क्षमताओं को बढ़ाने और सफल भविष्य के निर्माण के लिए आवश्यक हैं।
छात्राओं और समस्त स्टाफ सदस्यों ने बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार साझा किए, जिसमें इस पर्व के माध्यम से बुद्धि विवेक और ज्ञान के प्रसार पर प्रकाश डाला गया उत्सव को और भी
प्रेरणा दायक बनाने के लिए केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा संस्था के चेयरमेन सिद्ध भाऊजी के प्रेरक और मोटिवेशनल ग्रंथों की एक विशेष पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जो छात्राओं और स्टाफ
के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।
इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष को शुभकामनाये दी एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त करी ।
#बसंतपंचमी, #संतहिरदारामगर्ल्सकॉलेज, #सरस्वतीपूजा, #पुस्तकप्रदर्शनी, #शिक्षा, #भोपाल, #उत्सव