सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता नाइट राइडर्स से IPL में अपनी पहचान बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने BCCI की सिलेक्शन पॉलिसी की आलोचना की है। वरुण ने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मुझे टीम में शामिल करने के बारे में पूछा तक नहीं गया।
टूर्नामेंट के बाद मैं 2 सप्ताह के लिए इंजर्ड था, लेकिन जब भी सिलेक्शन के बारे में पूछा तो महीनों तक मुझे इंजर्ड ही माना गया।’ वरुण ने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके।
खबरों में मैं हमेशा इंजर्ड ही रहा
क्रिकएक्स्टेसी को दिए इंटरव्यू में वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के बाद मेरे लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो गया था। मेरी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, मैं 2-3 सप्ताह बाद ही ठीक हो गया। लेकिन रिकवरी के बाद मैनेजमेंट ने मुझसे पूछना बंद कर दिया।
मैंने जब भी सिलेक्शन के बारे में अधिकारियों से पूछा तो कहा गया कि मैं इंजर्ड हूं। जबकि मैं पूरी तरह फिट था और घरेलू क्रिकेट खेल रहा था। अफवाहों में मेरे इंजर्ड होने की खबरें फैलाई गईं, ताकि मुझे नेशनल टीम से साइडलाइन किया जा सके, लेकिन लाइफ ऐसी ही है, मेरी तो कुछ ज्यादा ही मुश्किल रही।’
वर्ल्ड कप के बाद में टूट चुका था
वरुण ने कहा, ‘IPL 2022 मेरे लिए ठीक नहीं रहा, क्योंकि 2021 वर्ल्ड कप के बाद जो हुआ, मैं उससे रिकवर ही नहीं कर सका। मैं टूट चुका था। मैं टीम इंडिया में किसी भी तरह वापसी करना चाहता था।
मैं सभी को साबित करना चाहता था, इसलिए अपनी बॉलिंग में मैंने कई बदलाव किए। मेरी मानसिक शांति छिन गई, मैं अंदर से कमजोर महसूस करने लगा, मैं नॉर्मल बॉलिंग भी नहीं कर पा रहा था। इसी के चलते मेरा IPL भी खराब रहा।’
अब मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं
वरुण बोले, ‘मैंने फिर क्रिकेट से ब्रेक लिया, मैंने जानने की कोशिश की कि मेरे साथ आखिर हो क्या रहा है। मैं अब शांत हूं, समझ गया हूं कि चीजें किस तरह से चलती हैं। बेस्ट प्लेयर्स तक को अब साइडलाइन किया जाने लगा है तो मैं कहां कोई बड़ा खिलाड़ी हूं। अब मुझे कोई उम्मीदें नहीं हैं, अब मेरे सामने कुछ भी आए, मैं अपना बेस्ट करूंगा।’
मैं किसी के सामने रोना नहीं चाहता
वरुण ने कहा, ‘बेस्ट तो यही है कि मैं सच्चाई को अपनाऊं। इस वक्त मेरी मदद कोई भी नहीं कर सकता। हर किसी का अपना स्ट्रगल रहता है। मैं किसी के पीछे दौड़कर रो नहीं सकता कि आप मुझे सिलेक्ट क्यों नहीं कर रहे? मुझे बुरा लग रहा है, मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं। यह सब करना प्रोफेशनलिज्म नहीं है।
फिलहाल मेरे लिए बेस्ट यही है कि मैं अपने घरेलू मैचों पर ध्यान दूं, अपना बेस्ट करूं और बाकी ऊपरवाले के हाथ छोड़ दूं। जो भी होगा, देखा जाएगा। अफवाहों ने मेरा करियर रोका, लेकिन मैं अब उन्हें एक्सेप्ट कर चुका हूं।’