सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल : बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल  में पर्यावरण  संरक्षण पखवाड़े  के अंतर्गत  महाविद्यालय में ही तैयार की गई लगभग पंद्रह बोरे वर्मी कम्पोस्ट खाद् का  वितरण प्रारंभ किया गया महाविद्यालय की वनस्पति उद्यान प्रभारी शीला कुमार ने बताया  कि गत एक वर्ष  की बेस्ट प्रेक्टिस के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर मे एक गड्ढा खोद कर पत्तियां, केंचूए और गोबर आदि को डालकर यह खाद तैयार  की गई  हैं,

जो अब उपलब्ध रहने तक छात्र छात्राओं सहित  महाविद्यालय  परिवार   को निःशुल्क  वितरित   की जा रही है. प्राचार्य संजय जैन ने वनस्पति विभाग  की इस बेस्ट प्रेक्टिस  को एक रोजगारोन्मुखी अभिनव पहल बताया. छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के रचनात्मक कार्य से अपना करियर भी बना सकते हैं

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष वनस्पति अनुराधा दुबे, आई क्यू ए सी प्रभारी कीर्ती  श्रीवास्तव,प्रशासनिक अधिकारी अंजना  अग्रवाल,  मीडिया  प्रभारी मीता बादल, शालिनी तिवारी, निर्मला शुक्ला ने सभी  उपस्थित विद्यार्थिंयों, शिक्षकों, कर्मचारियाें को निशुल्क वर्मी कम्पोस्ट खाद्  का वितरण किया