सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गुवाहाटी (आसाम): पूर्वोत्तर राज्यों में वनमाली सृजन केंद्रों की स्थापना के उद्देश्य से गुवाहाटी में एक राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने की। बैठक में देशभर से आए साहित्यकारों और शिक्षाविदों ने भाग लिया, जिनमें सुश्री ज्योति रघुवंशी, अरविंद चतुर्वेदी, प्रोफेसर सुनील शर्मा और सुशील चौधरी जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।
निदेशक संतोष चौबे ने कहा कि वनमाली सृजन पीठ का उद्देश्य साहित्य, कला, और संस्कृति के माध्यम से रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि अब तक भारत के विभिन्न हिस्सों में सौ से अधिक सृजन केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, और अब यह प्रयास पूर्वोत्तर राज्यों जैसे आसाम, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, और पश्चिम बंगाल तक विस्तारित किया जाएगा।
बैठक में साहित्य और भाषा के अनुवाद, उच्च शिक्षा में हिंदी के विस्तार, और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए रचनात्मक मंच तैयार करने पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने वनमाली सृजन केंद्रों की गतिविधियों से स्थानीय रचनाकारों और विद्यार्थियों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर कई संयोजकों की नियुक्ति की गई और एक व्यापक कार्ययोजना बनाई गई, जिसके तहत साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समावेशी दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। कार्यक्रम का समापन समर्पण और सहयोग के संकल्प के साथ हुआ।
#वनमालीसृजनकेंद्र #पूर्वोत्तरभारत #साहित्य #गुवाहाटी