आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 13वां वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है। मेजबान भारत सहित 10 टीमें इस सबसे बड़े ICC टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।
इस स्टोरी में हम पिछले वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 50-50 ओवर के फॉर्मेट में सभी 10 टीमों का रिकॉर्ड देखेंगे। यह भी जानेंगे कि पिछले वर्ल्ड कप के बाद से इन टीमों ने भारत में, एशिया में और ओवरऑल कैसा परफॉर्म किया है।
टीमों की परफॉर्मेंस को 3 पार्ट्स में बांटा है
भारत में टीमों की परफॉर्मेंस इसलिए देखेंगे क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है। वहीं एशिया महाद्वीप में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और UAE की ज्यादातर पिचें भारत की तरह ही होती हैं। इसलिए इन देशों में भी टीमों का परफॉर्मेंस जानेंगे। वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड से यह आइडिया मिलेगा कि टीमें वनडे फॉर्मेट में सभी कंडीशन को मिलाकर कैसा खेल दिखा रही हैं।
- भारत ने सबसे ज्यादा मैच खेले और जीते भी
एशिया कप चैंपियन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीत ली है। टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 रहकर ही वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा।
2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने सबसे ज्यादा 65 वनडे मैच खेले। विनिंग परसेंटेज 61.54 का रहा। जीत परसेंटेज के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान के बाद दूसरे पर नंबर पर है।
भारत ने एशियन कंडीशन में भी सबसे ज्यादा 27 मुकाबले जीते हैं। 68.42% जीत परसेंटेज के साथ टीम सिर्फ पाकिस्तान से पीछे रही। होम ग्राउंड पर टीम ने पिछले 4 साल में 26 में से 20 मुकाबले जीते हैं। यानी जीत का परसेंटेज सबसे ज्यादा 77% है।
शुभमन गिल इन 4 सालों में भारत के टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 6 शतक लगाकर 1901 रन बनाए। विराट कोहली 1741 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे।
कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर भारत के टॉप बॉलर्स रहे, दोनों ने 57-57 विकेट लिए। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 53 विकेट झटके।
- पाकिस्तान का विनिंग परसेंटेज सबसे बेहतर
वर्ल्ड नंबर-2 रैंक पाकिस्तान टीम के लिए एशिया कप बेहद खराब बीता। टीम भारत और श्रीलंका से हारकर फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड से हैदराबाद में होगा।
पाकिस्तान ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद 36 ही वनडे खेले। इनमें से टीम ने 24 मुकाबले जीते और महज 10 गंवाए। जीत परसेंटेज इस टाइम पीरियड में सबसे बेहतर 66.67% का रहा।
एशियन कंडीशन में पिछले 4 साल में पाकिस्तान ने 27 मैच खेले। यहां टीम को 19 में जीत और महज में 6 हार मिली। जीत परसेंटेज भी सबसे बेहतर 70.37% का रहा। पाकिस्तान ने भारत में पिछले 11 साल से कोई वनडे नहीं खेला।
कप्तान बाबर आजम इन 4 सालों में टीम के बेस्ट बैटर रहे, उन्होंने 2196 रन बनाए। ओपनर फखर जमान (1444 रन) और इमाम-उल-हक (1284 रन) ने भी इस दौरान एक हजार से ज्यादा रन बनाए।
हारिस रऊफ टीम के टॉप गेंदबाज रहे, उन्होंने 53 विकेट लिए। हारिस के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने 46 विकेट झटके।