आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
अफगानिस्तान के राशिद खान और अजमतुल्लाह ओमरजई क्रीज पर हैं। 31 ओवर के बाद टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान को छठा झटका 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। मोहम्मद नबी 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट किया।
दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दोपहर दो बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
पावरप्ले में अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत
अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 50 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
पहला- इब्राहिम जादरान- 22 रन: 9वें ओवर की दूसरी बॉल जो शाकिब अल हसन ने फेंकी, जादरान इसे स्वीप खेलना चाहते थे, लेकिन नाकाम रहे और डीप स्क्वायर लेग पर तंजिद हसन को कैच थमा बैठे।
दूसरा- रहमत शाह- 18 रन: 16वें ओवर की पहली बॉल जो शाकिब अल हसन ने फेंकी, शाह इसे सिली मिड-ऑफ पर लिटन दास को कैच दे दिए।
तीसरा- हशमतुल्लाह शहीदी – 18 रन: 25वें ओवर की चौथी बॉल मेहदी हसन मिराज ने की। हशमतुल्लाह शहीदी ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन मिड-ऑन पर तौहीद हृदॉय को कैच दे बैठे।
चौथा- रहमानुल्लाह गुरबाज – 47 रन: 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर मुस्तफिजुर रहमान ने गुरबाज तौहीद हृदॉय कस हाथों कैच कराया।
पांचवां- नजीबुल्लाह जादरान- 5 रन: 29वें ओवर की चौथी बॉल शाकिब अल हसन ने फेंकी। गेंद जादरान के बाहरी किनारे पर लगी और वो बोल्ड हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच के फोटो
हेड-टु-हेड में बांग्लादेश आगे
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 2015 और 2019 में 2 मुकाबले खेले गए। दोनों में बांग्लादेश जीता। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 15 वनडे खेले जा चुके हैं। बांग्लादेश ने 9 और अफगानिस्तान ने 6 मैच जीते।
दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप में आमने-सामने हुई थीं। तब बांग्लादेश को 89 रन से जीत मिली थी।