आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स टूटे। फिल्मी अंदाज में चले इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट से जीता।
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने इब्राहिम जादरान (129* रन) के शतक के सहारे 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। 292 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। दोहरा शतक जमाने वाले ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आगे इस मुकाबले के रिकॉर्ड्स और रोचक फैक्ट्स जानिए…
सबसे पहले ग्राफिक्स में देखिए ऑस्ट्रेलिया की जीत तय करने वाले फैक्टर्स
- मैक्सवेल वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन
ग्लेन मैक्सवेल वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने हैं। मैक्सवेल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। इन दोनों के अलावा दुनिया के 7 अन्य बल्लेबाज भी वनडे में 200 रन बना चुके हैं।
- वनडे में किसी नॉन-ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर
मैक्सवेल ने किसी नॉन ओपनर बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री के नाबाद 194 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो उन्होंने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
- मैक्सवेल ने रन चेज में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
ग्लेन मैक्सवेल ने रन चेज करते हुए वनडे का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाया है। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान का 2 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। फखर ने जोहनसबर्ग में 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन चेज करते हुए 193 रन की पारी खेली थी।
- वर्ल्ड कप में रन चेज का सबसे बड़ा स्कोर
मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप मैच में रन चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। उन्होंने इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस का रिकॉर्ड तोड़ा। स्ट्रॉस 2011 वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ रन चेज करते हुए 158 रन बनाए थे।
- वनडे में ऑस्ट्रेलिया से सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाया, वाटसन को पीछे छोड़ा
मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शेन वाटसन का रिकॉर्ड तोड़ा। वाटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में नाबाद 185 रन की पारी खेली थी।