सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल/ब्यावरा राजगढ़: गांव के खेड़ापति हनुमान मंदिर में वैदिक विधान के साथ गुरुवार को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ ही चल रहे पंचकुंडीय यज्ञ और हनुमत कथा का भी समापन हुआ। अंतिम दिन की कथा में कथावाचक आशीष अग्निहोत्री ने कहा कि सच्चे मन से जो भी हनुमान जी का स्मरण कर उनकी भक्ति करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं।
रोज दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं ने हनुमत कथा सुनी। यज्ञ में 1.25 लाख 101 वैदिक मंत्रों की आहुतियां नगर और देश के कल्याण की कामना के साथ दी गईं। यज्ञ की सभी विधियां इंदौर के यज्ञ आचार्य शुभम शर्मा , अरुण तिवारी , कोटा के हिमांशु शर्मा और उज्जैन के अभय शर्मा और आशीष अग्निहोत्री ने पूरी करवाईं। प्राण प्रतिष्ठा के पहले हनुमान जी की प्रतिमा का गांव में भ्रमण करवाया गया। प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए।