सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी का शव भारतीय मिशन के परिसर में बरामद हुआ है। यह घटना 18 सितंबर की शाम की बताई जा रही है, और भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी शुक्रवार को सार्वजनिक की।

दूतावास ने बताया कि अधिकारी के शव को जल्द से जल्द भारत भेजने की प्रक्रिया की जा रही है और इस दौरान परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। स्थानीय पुलिस और सीक्रेट सर्विस मामले की जांच कर रही हैं, जिसमें आत्महत्या के पहलू को भी शामिल किया गया है।

प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस ने इसे लेकर अभी तक किसी ठोस नतीजे की घोषणा नहीं की है। भारतीय दूतावास ने मृतक अधिकारी की पहचान और अन्य जानकारी गोपनीय रखते हुए परिवार की निजता का सम्मान किया है।

गौरतलब है कि इसी साल जून में तुर्की में भारतीय राजदूत वीरेंदर पॉल का भी निधन हो गया था, जो लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।